Breaking News

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली, राज्यसभा में आज विपक्षी दलों के सदस्यों के पेगासस जासूसी मामले और किसानों की समस्याओं को लेकर हंगामा करने के कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित कर दी गई।

सुबह के स्थगन के बाद कार्यवाही शुरू होने पर उप सभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। उन्होंने विपक्षी सदस्यों के भारी शोरगुल के बीच दो प्रश्न कराए लेकिन कई बार की अपील के बाबजूद भी हंगामा कर रहे सदस्यों के शांत नहीं होने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित कर दी।

इस तरह से मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह में सदन में शून्यकाल एक दिन भी नहीं हो सका है, जबकि प्रश्नकाल को चलाने की कोशिश की गई और दो चार सवाल किए गए, लेकिन प्रश्नकाल पूरी तरह से नहीं हो सका है।

इससे पहले सुबह में सभापति एम वेंकैया नायडू ने जैसे ही शून्यकाल की घोषणा की वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य दलों के सदस्य अपनी सीट से जासूसी मामले और किसानों की समस्याओं को लेकर शोरगुल करने लगे। इसके बाद श्री नायडू ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।