नयी दिल्ली, लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने सरकार पर आरोप लगाया कि अमेरिकी व्यवसायी जार्ज सोरोस की आड़ लेकर अपनी नाकामियों को छिपा रही है जिसके बाद दोनों पक्षों केे बीच तीखी नाेंकझोंक एवं हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
शून्य काल के दौरान श्री गोगोई मणिपुर के हालात को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुये सरकार पर उस राज्य की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर कब जायेंगे, गृह मंत्री मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिये उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी कब देंगे। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी असफलता छिपाने के लिये जार्ज सोरोस का नाम लिया जा रहा है।
श्री गोगोई के इतना कहने पर कांग्रेस सदस्य शोरशराबा करने लगे। इसी के साथ ही केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की जार्ज सोरोस के साथ क्या साठगांठ है। देश में जो गंभीर समस्यायें हैं, उन्हें कांग्रेस ने खड़ा किया है।
श्री गोयल के यह कहने कांग्रेेस सदस्य और उत्तेजित हो गये। वे सदन के बीचोबीच आकर शोरगुल और हंगामा करने लगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कुछ सदस्य अपने-अपने स्थानों पर खड़े होकर शोर करने लगे। हंगामा बढ़ते देखकर पीठासीन अधिकारी संध्या राय ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी।