नयी दिल्ली , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के नेताओं ने आई टी कंपनियों द्वारा 50हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी के प्रस्ताव पर मोदी सरकार पर जमकर ट्वीटर बाण चलाये और कहा कि वह युवकों के साथ किये गये वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है ।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि मुझे यह जानकर दुख हुआ हुआ है कि इस सरकार में दूरदर्शिता की कमी के कारण हमारे युवकों को निराश होना पड रहा है । पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट ने इस पर रीट्वीट करते हुए कहा कि इस समय छंटनी और बिना रोजगार का विकास सबसे बडी चिंता की बात है । यदि सरकार समय पर नहीं जागी और बेराेजगारी दूर करने पर ध्यान नहीं दिया तो लाखों लोगों का भविष्य खतरे में है ।
शशि थरूर का कहना था कि मोदी सरकार भारतीय युवकों के साथ किये गये वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है । वह युवकों की बडी आबादी का फायदा नहीं उठा सकी । छंटनी के कारण सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम कर रहे युवक बेहद चिंतित हैं । उनके लिए किसी तरह की सुरक्षा नहीं है । सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।