Breaking News

हजारों यात्रियों का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना

जम्मू ,  जम्मू-कश्मीर में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर यात्री निवास से मंगलवार सुबह ‘बम बम भोले’ के उद्घोष और बारिश की फुहारों के बीच 1175 तीर्थ यात्रियों का नया जत्था अमरनाथ गुफा स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ।

तीर्थयात्रियों का 47 वाहनों का काफिला जीप और मोटरसाइकिल पर सवार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच आधार शिविर से रवाना हुआ। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 457 पुरुष, 108 महिलाएं, और 95 साधु 23 वाहनों में पहलगाम मार्ग के लिए रवाना हुए जबकि 369 पुरुष, 144 महिलाएं और दो बच्चे बालटाल मार्ग के लिए बसों और अन्य छोटे वाहनों समेत कुल 24 वाहनों में रवाना हुए।

आधार शिविर से कुल 47 वाहन रवाना हुए जिसमें 20 भारी वाहन, 27 हल्के वाहन शामिल हैं। राज्यपाल के सलाहकार के. के. शर्मा ने 29 जून को हरी झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया था। 46 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा को सुचारू और सफल बनाने के लिये बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। यह यात्रा 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के अवसर पर समाप्त होगी।