हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने कब्र खुदवाकर शव बाहर निकाला

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर की रावजी बाजार थाना पुलिस ने एक मृत बुजुर्ग का दफन शव दो दिन बाद इस वजह से बाहर निकाला क्योंकि मृतक की बेटी ने हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है।

पुलिस निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया असलम (60) निवासी चंपा बाग़ की मौत 11 सितंबर को हो गई थी। मौत के अगले दिन 13 सिंतबर को असलम को पड़ोसियों ने यहां के लुनियापुरा स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। 14 सितबर को असलम की भतीजी नाजिम शेख असलम के घर पहुंची। नाजिम ने मृतक असलम के शव के फोटो, विडियो को देख रही थी इस बीच उसे शव पर चोट के निशान दिखाई दिए।

पुलिस को सूचना देने के बाद दंडाधिकारी की निगरानी में कल असलम का शव कब्र खुदवाकर निकाला गया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम और अन्य वैज्ञानिक परीक्षण करवा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद आगामी कार्यवाही की दिशा तय हो सकती है।

Related Articles

Back to top button