Breaking News

हथियार व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज…

पुणे, पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक लाइसेंसी हथियार व्यापारी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने  इसकी जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि यहां से 110 किलोमीटर दूर सतारा जिले के पाटन तहसील में प्रकाश यादव नाम का एक व्यक्ति लाइसेंसी हथियारों का व्यापारी है और वह हथियार और गोलाबारूद की दुकान चलाता है।

अधिकारियों ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि यादव अपनी दुकान के बजाय रिश्तेदार के घर पर हथियार रखता है, जो शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार रात उसके रिश्तेदार के घर छापेमारी की गई जहां से 55 हथियार बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि यादव के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया गया है।