Breaking News

’हनुमान दा दमदार’ में जावेद अख्तर ने दी आवाज

मुंबई,  दिग्गज लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने आगामी फिल्म हनुमान दा दमदार में वाल्मीकि के एनिमेटेड चरित्र को आवाज दी है। फिल्म की निर्देशक रुचि नारायण ने कहा, जिस युग पर यह कहानी है.. उसे बताने के लिए किसी ऐसे शख्स की जरूरत थी, जो इसके बारे में बता सके। फिर इस पर बहुत लिखा भी नहीं गया है और न ही दस्तावेज उपलब्ध हैं। लोग इन कहानियों का जिक्र करते रहे और इस तरह एक-दूसरे तक ये पहुंचती रहीं।

उन्होंने कहा, चूंकि रामायण वाल्मीकि ने लिखा है, इसलिए हमें लगा कि सूत्रधार के तौर पर वह उपयुक्त होंगे। और, जब हमने इस बारे में तय किया तो हमें इसके लिए जावेद अख्तर से उपयुक्त और कोई नहीं लगा। नारायण ने कहा कि फिल्म उद्योग में मजाक किया जाता है कि अगर पटकथा अच्छी नहीं है और सूत्रधार अच्छा है तो फिल्म चल पड़ती है। आर.ए.टी. फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी।