कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि हफ्तों की जातीय हिंसा के बाद वह (श्री शाह) अंतत: मणिपुर पहुंच गये।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाता में कहा कि अब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रभावित परिवारों से मिलने की जहमत नहीं उठाई है। उन्होंने भाजपा के ‘दिखाओ और बताओ’ दृष्टिकोण और ‘सहानुभूति की कमी’ के खतरे की भी निंदा की।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंदोलनरत पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाई और कहा कि वह अन्याय का विरोघ करने वाले पहलवानों के साथ एकजुटता से खड़ी हैं और उनके प्रति एकजुटता की भावना के तहत बुधवार को हाजरा मोड़ से रवींद्र सरोवर तक एक रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा, “मैंने आज उनसे बात की और अपनी एकजुटता व्यक्त की। वे देश का गौरव हैं।”