अबू धाबी, न्यूज़ीलैंड का कप्तान केन विलियमसन ने अफगानिस्तान पर आठ विकेट से जीत दर्ज करने और टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद कहा कि हम लोगों ने सच में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया।
विलियम्सन ने कहा,’ ख़ासतौर से इस पिच पर विपक्षी टीम को 150 रन के अंदर रोकना बेहतरीन था। हालांकि अगर मैं भी टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाज़ी का ही फ़ैसला करता, हमने फ़ील्डिंग भी काफ़ी शानदार की। दिन के खेल में ऊर्जा बचाकर रखना वैसे तो ज़रूरी होता है लेकिन फिर भी हमारे फ़ील्डर्स ने कहीं कोई चूक नहीं की।’
प्लेयर ऑफ डी मैच बने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा,’बहुत अच्छा लग रहा है कि हमने एक और अच्छी जीत दर्ज की और अंतिम-4 में जगह बनाई। हम कोशिश करेंगे कि आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखें और मैं अपने योगदान से टीम को जीत दिलाने में मदद करता रहूं।’