हमारी टीम ने कुछ गलत नहीं किया- डिविलियर्स

साउथंपटन, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंद से छेड़छाड़ के ताजा विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम ने कुछ भी गलत नहीं किया। दक्षिण अफ्रीका यह मैच दो रन से हार गई। यह था पूरा मामला:- बात इंग्लैंड के खिलाफ साउथंपटन के द रोज बाउल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच की है।

जब इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो पारी के 33वें ओवर के बाद ऐसा लगा जैसे कि कप्तान डिविलियर्स गेंद बदलवाना चाहते हैं, जबकि बात कुछ और थी। वास्तव में अंपायरों ने गेंद की हालत के संदर्भ में उनसे पूछताछ की थी। बाद में डिविलियर्स ने खुलासा किया कि वह अंपायर क्रिस गैफेनी और रोब बैली से कह रहे थे कि उनकी टीम गेंद से छेड़छाड़ करके उसकी हालत अवैध तरीक से बदलने के लिए जिम्मेदार नहीं है।

वास्तव में डिविलियर्स को लगा था कि उनकी टीम को इसका आरोपी बनाया जा सकता है। दूसरे मैच में हार के बाद गेंद से छेड़छाड़ के विवाद पर जवाब देते हुए एबी डिविलियर्स ने नाराजगी जताते हुए जोर देकर कहा कि उनकी टीम ने कुछ भी गलत नहीं किया है और इस तरह की बातें सही नहीं हैं।

डिविलियर्स ने अपनी बात पुरजोर तरीके से रखते हुए कहा कि अंपायरों ने बाद में गेंद नहीं बदली जो इस बात का सबूत है कि दक्षिण अफ्रीका ने कुछ गलत नहीं किया। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम पर यह पहला मामला नहीं है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी उसके टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था और इस मामले में उन पर मैच फीस काटने का जुर्माना लगाया गया था।

Related Articles

Back to top button