Breaking News

हमारे पास विपक्ष के हर सवाल का जवाब हैः नकवी

mukhtar-abbas-naqvi-620x400नई दिल्ली,  बड़े नोटों को अमान्य करने के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की पहल के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उम्मीद जतायी कि संसद में सकारात्मक माहौल में रचनात्मक चर्चा होगी और सदन में आये सुझाव कालाधन पर लगाम लगाने की लड़ाई में मददगार होंगे। नकवी ने कहा कि हमने कहा है कि हमारे पास विपक्ष के हर सवाल का जवाब है। हमारी शुरू से यह भूमिका रही है कि संसद में सकारात्मक माहौल में रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े नोटों को अमान्य करने का मोदी सरकार का निर्णय एक बड़ा क्रांतिकारी और परिवर्तनकारी कदम है। हमने यह कभी नहीं कहा कि इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होगी लेकिन अंततः यह फैसला गरीबों और आम लोगों के लिए हितकारी साबित होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को होने वाली परेशानियों का समाधान निकालने के लिए सतत प्रयत्नशील है। सरकार इस मुद्दे को लेकर संवेदनशील है और इसी भावना के अनुरूप समस्या से निपट रही है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान जो सुझाव आ रहे हैं और जो सुझाव आयेंगे.. हम उस पर सकारात्मक तरीके से बढ़ेंगे। नकवी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि संसद में कालाधन समेत सभी मुद्दों पर सकारात्मक और रचनात्मक चर्चा होगी और इससे कालेधन के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि संसद में जो सुझाव आयेंगे, वह कालाधन के खिलाफ लड़ाई में मददगार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *