पुणे,सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने राजस्थान रॉयल्स से मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 61 रन से हार के बाद कहा कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है। हमारे गेंदबाज़ों ने नो बॉल किए, जो कि हैरानी भरे थे क्योंकि अमूमन वे काफ़ी अनुशासित होते हैं।
विलियम्सन ने मैच के बाद कहा,”हमने गेंदबाज़ी में अच्छी शुरुआत की थी। उन्हें शुरुआत में स्विंग और मदद मिल रही थी। लेकिन आगे चलकर रास्ता कठिन होता गया। पिच अच्छी थी, इसलिए उन्हें रोकना और मुश्किल था। हमारे गेंदबाज़ों ने नो बॉल किए, जो कि हैरानी भरे थे क्योंकि अमूमन वे काफ़ी अनुशासित होते हैं। अगर आपको विकेट मिलता है और वह गेंद नो बॉल हो जाता है, तो यह और भी निराशाजनक होता है। हालांकि इस पर आपका नियंत्रण भी नहीं हो सकता।”
कप्तान ने तेज गेंदबाज उमरान मालिक की तारीफ़ करते हुए कहा,”उमरान मलिक एक बेहतरीन युवा प्रतिभा है, जिनके पास काफ़ी तेज़ी है। वह लगातार अच्छे और अच्छे होते जाएंगे। अगले मैच से पहले हमारे पास कुछ समय है और हम एक युवा टीम होते हुए अपने में काफ़ी सुधार करना चाहेंगे। ख़ासकर हमें बल्लेबाज़ी में सुधार की ज़रूरत होगी।”