नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं की ओर से बजट पर दी गई प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए कहा कि हम अमीरों और गरीबों के बीच का फासला मिटाना चाहते हैं जिसे कांग्रेस ने बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबी घटाना चाहती है। ऐसे में विपक्ष को बजट कैसे पसंद आ सकता है। संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में नायडू ने कांग्रेस के साथ ही तृणमूल कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल जी और ममता जी अपनी राजनीति के हिसाब से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संसद में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों दल मिलकर रहेंगे और दोनों मिलकर डूबेंगे। कांग्रेस ने सोचा है कि वह तो डूबने वाली है सपा को भी साथ डूबो ले। नायडू ने वित्तमंत्री अरुण जेटली की ओर से प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी लाने के लिए 10 क्षेत्रों में फोकस किया गया है। उन्होंने आम बजट को दशाश्वमेध यज्ञ बताया।