Breaking News

हम काम पर वोट मांग रहे, भाजपा गालियों पर : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हम दिल्ली में अपने काम पर वोट मांग रहे हैं और भाजपा अपनी गालियों पर वोट मांग रही है।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अभी तक भाजपा के पास ना कोई मुख्यमंत्री चेहरा है, ना कोई नेरेटिव है और ना ही दिल्ली को लेकर कोई विजन है कि वह क्या करेंगे। उन्होंने दस साल में कोई काम नहीं किया। भाजपा सिर्फ आप को गालियां देकर यह चुनाव जीतना चाहती है। हम लोगों को बता रहे हैं कि दस साल में हमने यह काम किए और आने वाले पांच सालों में यह काम करेंगे। भाजपा कह रही है कि हमने दस साल में इतनी गालियां दीं। आने वाले पांच साल में अरविंद केजरीवाल को और अच्छी-अच्छी गालियां देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को अब औपचारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए कि वह मिलकर गठबंधन में आप के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। ये चोरी छिपे पीठ पीछे एक साथ गठबंधन करना ठीक नहीं है। हालांकि कांग्रेस को जनता ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया है।