हावड़ा (पश्चिम बंगाल), केंद्रीय जल संसाधन और नदी विकास मंत्री उमा भारती ने कहा कि केंद्र का बांग्लादेश के साथ तीस्ता मुद्दे पर सकारात्मक रूख है और सभी पहलुओं पर विचार कर वह सही फैसला लेगा।
भाजपा की एक बैठक में यहां हिस्सा लेने के बाद भारती ने कहा, हम तीस्ता जल मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं चाहते हैं। इसके सभी पहलुओं पर सावधानी से विचार किया जा रहा है। जल बंटवारा समझौते पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर भारती ने कहा, वह (ममता) शायद ही किसी मुद्दे पर खुश होती हैं। उन्होंने कहा, लोकसभा और राज्यसभा दोनों में मुद्दे पर कई सवाल उठाए गए। राज्य सरकार के साथ चर्चा के जरिए चीजों को सुलझाया जाएगा।