लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उप्र के विकास के लिए पिछले साढ़े चार वर्षो में काफी कुछ किया है और वह अपने दम पर ही सत्ता में वापसी करेगी। मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन में कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “जनता के लिए बहुत कुछ किया है। समाजवादी सरकार उप्र में हुए विकास कार्यो के बल पर जनता के बीच जाएगी और जनता समाजवादी नीतियों को स्वीकार भी करेगी। हम दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं।”
अखिलेश ने कहा, “उप्र में विकास बहुत तेजी से हो रहा है। लखनऊ में जल्द ही मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी। कानपुर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बनारस में मेट्रो के डीपीआर को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।”उन्होंने कहा कि उप्र सरकार ने एक अहम फैसला किया है जिसके तहत अब कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मुफ्त में बैग दिया जाएगा।