हरियाणा के सरपंचों को दिखाई जाएगी ,टॉयलेट एक प्रेमकथा

 

चंडीगढ़,  हरियाणा में सभी गांवों के सरपंचों को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म टॉयलेटः एक प्रेमकथा दिखाई जाएगी। राज्य सरकार ने फिल्म का शो आयोजित करने के लिए निर्देश जारी किये। गांवों के सरपंचों को स्वच्छता के प्रति प्रयास बढ़ाने के लिए फिल्म दिखाई जाएगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां कहा, प्रदेश के विकास और पंचायत मंत्री ओ पी धनखड़ ने सभी जिला विकास और पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने जिलों में सभी गांवों के सरपंचों के लिए फिल्म टॉयलेटः एक प्रेमकथा के विशेष शो की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सफाई के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाने के लिए यह फैसला किया गया है।

Related Articles

Back to top button