हरियाणा में कोरोना के 623 नये मामले, कुल संख्या 34254 हुई, 417 मौतें

चंडीगढ़, हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोत्तर गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में आज सायं तक हालांकि कल के 755 मामलों मुकाबले कोरोना के 623 नये मामले आये जिससे राज्य में इस इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 34254 हो गई है। वहीं इनमें से 417 लोगों की मौत हो चुकी है और 27340 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 6497 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.76 प्रतिशत, रिकवरी दर 79.82 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के गुरूग्राम और फरीदाबाद जिले कोरोना मामलों की दृष्टि से तालिका में सबसे ऊपर हैं जहां अब तक क्रमश: कुल 8989 और 8479 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी और अम्बाला जिलों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 77, फरीदाबाद 184, अम्बाला 48, रोहतक 43, सोनीपत 36, करनाल और पंचकूला 34-34, रेवाड़ी 32, हिसार 28, पानीपत और कुरूक्षेत्र में 16-16, पलवल 15, महेंद्रगढ़ 14, झज्जर 12, कैथल 10, नूंह, सिरसा और फतेहाबाद सात-सात और यमुनानगर में तीन मामले आये।

राज्य के भिवानी, जींद और चरखी दादरी में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 299 पुरूष और 118 महिलाएं हैं। इनमें से फरीदाबाद 131, गुरूग्राम 122, सोनीपत 32, रोहतक 22, अम्बाला 15, पानीपत 13, नूंह 12, झज्जर, करनाल और हिसार दस-दस, पलवल नौ, रेवाड़ी आठ, भिवानी और जींद पांच-पांच, यमुनानगर तीन, कुरूक्षेत्र, सिरसा, फतेहाबाद और पंचकूला में दो-दो तथा महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।

Related Articles

Back to top button