Breaking News

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 337 नये मामले

चंडीगढ़, कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18336 हो गई है।

हरियाणा सरकार के यहां जारी बुलेटिन के अनुसार इनमें से 279 लोगों की मौत हो चुकी है और 13759 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों अर्थात उपचाररत मरीजों की संख्या 13759 है।

बुलेटिन के अनुसार आज आये 337 मामलों में रेवाड़ी से 69, सोनीपत से 66 और गुरुग्राम से 60 मामले शामिल थे। इसके अलावा रोहतक से 34, हिसार से 28 और झज्जर से 22 व पानीपत से भी 21 लोग कोरोना पॉजिटव पाये गये।

आज 114 मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें सर्वाधिक 32 करनाल से व गुरुग्राम से 30 मरीज शामिल हैं। हरियाणा में रिकवरी रेट इस समय 75 फीसदी से अधिक है और मामले दुगने 20 दिनों में हो रहे हैं।