Breaking News

हरे निशान के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

मुंबई, बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 95.72 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 58,779.71 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्चचेंज(एनएसई) का निफ्टी 20.95 अंकों की बढ़त के साथ 17519.20 अंकों से दिन की शुरूआत की।

हरे निशान पर खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 79.09 अंक उछलकर 24116.89 अंक पर और स्मॉलकैप 127.73 अंकों की बढ़त के साथ 28257.20 अंक पर खुला।

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740.34 अंक की छलांग लगाकर 58683.99 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 172.95 अंक उछलकर 17498.25 अंक पर रहा था। जिसमें दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा।

बीते दिन बीएसई में कुल 3509 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ था, जिनमें से 2121 में तेजी, जबकि 1281 में गिरावट रही। वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 32 कंपनियां हरे, जबकि 18 लाल निशान पर रही।