मुंबई, बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 174.21 अंकों की बढ़त के साथ 60,786.07 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 27.2 अंकों की उछाल के साथ 18080.60 अंकों के साथ दिन की शुरुआत की।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 174.21 अंक उछलकर 24928.52 अंक पर और स्मॉलकैप 199.26 अंकों की बढ़त के साथ 29381.68 अंक पर खुला।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1335.05 अंक यानी 2.25 प्रतिशत की छलांग लगाकर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 60611.74 अंक पर पहुंच गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 382.95 अंक अर्थात 2.17 प्रतिशत की उछाल लेकर 18 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 18053.40 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी हुई लिवाली से पिछले दिन बीएसई का मिडकैप 1.27 प्रतिशत चढ़कर 24,754.58 अंक और स्मॉलकैप 1.68 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,182.42 अंक पर रहा।
बीते दिन बीएसई में कुल 3672 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2681 में लिवाली जबकि 848 में बिकवाली हुई। वहीं 143 शेयरों के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 46 कंपनियों के शेयर हरे जबकि चार लाल निशान पर रहे।