Breaking News

हरे निशान के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

मुंबई, भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को तेजी के साथ दिन की शुरूआत की। बीते दो दिनों से शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुल रहा था।

बीएसई का सेंसेक्स आज जहां 222.02 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 59,256.97 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 58.6 अंकों की बढ़त के साथ 17,698.15 अंकों के साथ दिन की शुरुआत की।

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 109.91 अंक बढ़कर 25,179.72 अंक पर और स्मॉलकैप 114.01 अंकों की बढ़त के साथ 29,618.71 अंक पर खुला।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 575.46 अंक लुढ़ककर 59034.95 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 168.10 अंक गिरकर 17639.55 अंक पर रहा।

बीते दिन दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत फिसलकर 25,069.81 अंक और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत टूटकर 29,474.70 अंक पर आ गया।