नोएडा, दीपावली के दिन अपनी लाइसेंसशुदा रिवाल्वर से खुद हर्ष फायर करने वाले और फिर पत्नी, बेटे और बेटी से भी ऐसा करवाने वाले व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस उसके लाइसेंस की निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज रही है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें हरौला गांव के व्यापारी मनोज जैन दीपावली के दिन अपनी लाइसेंसशुदा रिवाल्वर से गोली चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैन अपनी पत्नी, बेटी और बेटे से भी हर्ष फायर करवाते नजर आए।
पंत ने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच की गई तो घटना सत्य पाई गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मनोज जैन के खिलाफ शस्त्र कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शस्त्र लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से जैन के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने संबंधी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।