नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि हर घर नल से जल योजना के तहत पिछले दो साल के दौरान साढे पांच करोड़ घरों को जोड़ा गया है और वर्ष 2022-23 के बजट में इस योजना के लिए 60 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
श्रीमती सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना के तहत अब तक कुल साढे आठ करोड़ से ज्यादा घरों को जोड़ा गया है और पिछले दो वर्ष के दौरान इससे साढे पांच करोड़ परिवार जुड़े हैं।
उन्होंने कहा ‘हर घर नल से जल’ के तहत अब तक 8.7 करोड घरों को जोड़ा जा चुका है जिनमें से पिछले दो साल के दौरान 5.5 करोड घरों तक नल से जल पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए 3.8 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाने के लिए 60 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।