लखनऊ, पदोन्नतियों में आरक्षण को लेकर लगातार संघर्ष कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में गांव चलो अभियान के तहत संघर्ष समिति की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में आज पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे कार्यक्रम मोटर साइकिल रैली आरक्षण बचाओ महासम्मेलन की समीक्षा की गयी और यह ऐलान किया गया कि 29 मई को जनपद हरदोई के ब्लाक अहिरोरी में प्रातः 10 बजे से विशाल मोटर साइकिल रैली व आरक्षण बचाओ महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रदेश भर के हजारों आरक्षण समर्थक भाग लेंगे और सपा व भाजपा के खिलाफ आरक्षण विरोधी गठजोड़ का भण्डाफोड़ करेंगे।
जिस प्रकार से संघर्ष समिति द्वारा पदोन्नति सम्बन्धी बिल को पास कराने के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन में लगातार हजारों आरक्षण समर्थक भाग ले रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश के हर जिले में आरक्षण समर्थक एकजुट होकर अपने अपमान का बदला लेने के लिए अपने वोट की ताकत से मिशन 2017 को सफल बनायेंगे। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, उप्र के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा, इं. केबी राम, डाॅ. रामशब्द जैसवारा, इं. आरपी केन, इं. अजय कुमार, पीएम प्रभाकर, अन्जनी कुमार, अखिलेश चन्द्र गौतम, रीना रजक, प्रेम चन्द्र, जितेन्द्र कुमार, श्रीनिवास राव, अंजली गौतम, अजय कुमार, रामेन्द्र कुमार ने कहा कि संघर्ष समिति चली गांव की ओर अभियान के तहत मिशन 2017 को सफल बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा और प्रदेश के हर जिले में यह अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक उप्र में आरक्षण समर्थक सरकार का गठन नहीं हो जाता। कल जिस प्रकार से लखनऊ के ऐतिहासिक काकोरी में हजारों की संख्या में आरक्षण समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा, उससे यह सिद्ध हो गया कि आरक्षण समर्थकों ने करो मरो की तर्ज पर यह ठान लिया है कि अब नही ंतो कभी नहीं।