हलवा रस्म के साथ वित्त मंत्रालय में बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू

नयी दिल्ली ,  हलवे की पारंपरिक रस्म के साथ सोमवार को अंतरिम बजट तैयार करने तथा बजट दस्तावेजों की छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गयी। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और वित्त वर्ष 2019.20 के लिए अंतरिम बजट 01 फरवरी को पेश किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि इस साल मई में मौजूदा सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर 01 फरवरी को पूर्ण बजट पेश नहीं किया जायेगा। पारंपरिक तौर पर अंतरिम में सिर्फ लेखानुदान माँगें हीं होती हैं। हालाँकिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बार श्अंतरिम बजट में लेखानुदान माँगों से अधिकश् होने की बात कहकर लोकलुभावन घोषणाओं के भी संकेत दिये हैं।

नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में आज हलवे की रस्म हुई। स्वास्थ्य कारणों से इलाज के लिए अमेरिका गये श्री जेटली इस मौके पर मौजूद नहीं थेए लेकिन दोनों वित्त राज्य मंत्री . शिव प्रसाद शुक्ला और पी. राधाकृष्णन . ने फीता काटकर रस्म की शुरुआत की तथा मंत्रालय के कर्मचारियों में हलवा बाँटा।

इस रस्म के साथ ही बजट की तैयारी और छपाई से सीधे जुड़े अधिकारी तथा कर्मचारी लोकसभा में बजट प्रस्तुत किये जाने तक वहीं रहेंगे। वे किसी से भी मिल नहीं सकेंगे तथा अपने फोन का भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। संसद में बजट पेश किये जाने के बाद ही उन्हें बाहर जाने की अनुमति होती है।

Related Articles

Back to top button