हवाई के जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 67 हुई

वाशिंगटन,  अमेरिका के हवाई में माउई द्वीप के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।

माउई काउंटी की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया, “दमकलकर्मियों का आग बुझाने का प्रयास जारी हैं, लहानिया में सक्रिय आग से अपराह्न एक बजे तक आज 12 अन्य लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही आग से मरने वालों की संख्या 67 हो गई है।” लहानिया की आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।”

मीडिया के अनुसार यह प्रांत के इतिहास की भीषण आपदा है।

Related Articles

Back to top button