हवाई यात्रियों की संख्या लगातार चौथे महीने घटी, 22 माह के निचले स्तर पर

नयी दिल्ली, पहलगाम हमले, पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव और एयर इंडिया विमान हादसे के कारण देश में हवाई यात्रियों की संख्या माह-दर-माह लगातार चौथे महीने घटकर जुलाई में 126.05 लाख रह गयी, जो सितंबर 2023 के बाद सबसे कम है।

खास बात यह है कि कोरोना काल के बाद साल-दर-साल आधार पर पहली बार हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है।
नागर विमानन महानिदेशालय के बुधवार को घरेलू विमान सेवा कंपनियों के जारी आंकड़े में बताया गया है कि इस साल जुलाई में 126.05 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की। यह जुलाई 2024 के 129.87 लाख की तुलना में 2.94 प्रतिशत कम है। साथ ही इस साल मार्च के बाद इस आंकड़े में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद लोगों एहतियात के तौर पर अपनी योजना टाल दी, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर जाने वाले सैलानियों ने। इसके बाद मई में सीमा पर तनाव और पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों के लिए उसके हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध से कई उड़ानें रद्द हुईं। जून में गुजरात के अहमदाबात में एयर इंडिया विमान हादसे के बाद कुछ लोगों ने हवाई यात्रा से परहेज किया।

आंकड़ों से लगता है कि जुलाई में भी यात्रियों के मन में संशय बना रहा, क्योंकि फरवरी 2022 के बाद यह पहला मौका है जब साल-दर-साल आधार पर हवाई यात्रियों की संख्या में कमी आयी है।मार्च 2025 में हवाई यात्रियों की संख्या 145.42 लाख रही थी। अप्रैल में यह 143.16 लाख और मई में 140.56 लाख रह गयी। जून में 136.04 लाख और जुलाई में 126.05 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की।

Related Articles

Back to top button