बाराबंकी , उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ददौरा गांव से लालूपुर जाने वाले चकमार्ग के किनारे हाईटेंशन लाइन का तार कल शाम आंधी पानी के दौरान यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से टूट गया था। ग्रामीणों के अनुसार उन्होने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी थी मगर विभाग का कोई भी कर्मचारी न तो मौके पर पहुंचा और न ही ब्रेकडाउन लिया। ऐसे में आज खेत गए ददौरा गांव निवासी देशराज (50) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
देशराज को तड़पता देख दूर खड़े लवकुश (15) को लगा कि वह पेड़ की डाल में फंस गया है। इस पर पहुंच कर वह देशराज का हाथ पकड़कर खींचने लगा। ऐसे में दोनों के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही से काफी आक्रोशित है। आनन फानन दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने मामला शांत कराया है।