नई दिल्ली, जजों की नियुक्ति के मामले को लेकर दायर याचिकाओं को आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने निपटारा कर दिया। चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि मेमोरेंडम आफ प्रोसिजर तैयार हो गया है। हमने हाईकोर्ट में जजों के पच्चीस फीसदी पद बढ़ाने को स्वीकृति दी है।
हम पहले से खाली पड़े पदों पर नियुक्ति करेंगे और उसके बाद बढ़ाए गए पदों पर नियुक्ति करेंगे। आपको बता दें कि पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने इन याचिकाओं पर करीब एक साल तक सुनवाई की थी। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच कई बार तीखी नोंकझोंक हुई थी।