Breaking News

हाईकोर्ट मे ११ जजों ,९ अपर जजों की नियुक्ति, दलित पिछड़ों की अनदेखी

high court judgeजबलपुर. पहली बार एक साथ 11 न्यायविदों ने अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर शपथ ली। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में दोपहर ढाई बजे से आयोजित समारोह में सबसे पहले रजिस्ट्रार जनरल मनोहर ममतानी ने राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए सभी नए जजों के नियुक्ति पत्र (वारंट) का वाचन किया। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर ने सभी 11 जजों को शपथ दिलाई। इससे पहले वर्ष 1984 में 9 जजों और वर्ष 2004 में 7 जजों ने एक साथ शपथ ली थी।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 6 जजों की पदस्थापना जबलपुर में की गई है। आदेश के अनुसार जस्टिस अतुल श्रीधरन, जस्टिस जेपी गुप्ता, जस्टिस अनुराग कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस एचपी सिंह, जस्टिस अशोक कुमार जोशी और जस्टिस नंदिता दुबे द्वारा जबलपुर में मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। इसी तरह जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस वेदप्रकाश शर्मा की पोस्टिंग इन्दौर खण्डपीठ व जस्टिस एसए धर्माधिकारी, जस्टिस आनंद पाठक और जस्टिस विवेक अग्रवाल की पोस्टिंग ग्वालियर खण्डपीठ में की गई है।
मप्र उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के नए अध्यक्ष जस्टिस एसके सेठ होंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर गुरुवार की शाम को आदेश जारी कर दिए गए हैं। ध्यान रहे कि समिति के अध्यक्ष जस्टिस शांतनु केमकर थे, जिनका ट्रांसफर मुम्बई हाईकोर्ट हुआ है। उनके तबादले के कारण हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सेठ की अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति की गई है।
judge high courtसाथ ही इलाहाबाद  हाईकोर्ट में जिला जज स्तर के नौ न्यायाधीशों को अपर न्यायमूर्ति पद की शपथ दिलाई गई। मुख्य न्यायमूर्ति डॉ. डीवाई चंद्रचूड ने जजों को शपथ दिलाई।
शपथ लेने वालों में न्यायमूर्ति अभय कुमार, न्यायमूर्ति एके मुखर्जी, न्यायमूर्ति अनिल कुमार श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति रवींद्र नाथ कक्कड़, न्यायमूर्ति डॉ. विजय लक्ष्मी, न्यायमूर्ति उमेश चंद्र श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति रवींद्र नाथ मिश्र, न्यायमूर्ति प्रभात चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति विनोद कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त अपर न्यायाधीशों में दो न्यायाधीश इलाहाबाद जनपद न्यायालय में जज रह चुके हैं। न्यायमूर्ति एके मुखर्जी इससे पूर्व स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन के पद पर थे, जबकि न्यायमूर्ति विनोद कुमार श्रीवास्तव इलाहाबाद के जिला जज थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *