इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल की इम्पू्रवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा में 31 जुलाई को 16805 अभ्यर्थी जनपद मुख्यालय पर डीआईओएस की ओर से तय केन्द्रों पर देंगे।
यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया है कि उक्त परीक्षा प्रातः 7.30 से 10.45 तक तय केन्द्रों पर होगी। विद्यार्थी अपने विद्यालय से सम्पर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में एक विषय में फेल होने पर इम्प्रूवमेंट एवं दों विषयों में फेल होने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी फार्म भरते हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में इम्पू्रवमेंट के लिए 16445 एवं कम्पार्टमेंट के लिए 360 छात्रों ने फार्म भरा है।