हाथी ने शिक्षक समेत दो लोगों को कुचल कर मार डाला

नवादा,  बिहार में नवादा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पागल हाथी ने शिक्षक समेत दो लोगों को कुचल कर मार डाला।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि जिले के नारदीगंज थाना के बभनौली गांव निवासी विनोद चौहान बुधवार की रात खेत की तरफ गए हुए थे तभी अचानक गया जिले की सीमा की ओर से हाथी वहां पहुंचा और उन्हें सूंढ से उठा कर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद हाथी हिसुआ थाना क्षेत्र का सकरा गांव की ओर चला गया, जहां शौच के लिए खेत की ओर जा रहे शिक्षक आनंद सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही वन विभाग को दी गई है। रेंजर संजय कुमार ने बताया कि हाथी गया की तरफ से आ गया है। पहले हाथी ने सिरदला प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाया। फिर हिसुआ, नारदीगंज की तरफ आ गया। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। विभागीय नियमानुसार मृतकों के स्वजनों को मुआवजा दिया जाएगा। हाथी को पकड़ने के लिए गया से टीम बुलाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button