हाथी ने सबरीमाला के तीर्थयात्री की जान ली…


कोट्टायम, केरल के एक वन में जंगली हाथी ने सबरीमला के एक तीर्थयात्री को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले 35 साल के परमशिवम अपने सात साल के बेटे और 13 अन्य के साथ मंगलवार देर रात एक बजे वन मार्ग से भगवान अयप्पा मंदिर जा रहे थे।