इटावा, जनपद के ऊसराहार क्षेत्र में शु्क्रवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कावड़िए को कुचल दिया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जबकि कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद अन्य साथियों ने शव को सड़क पर रख कर जमकर हंगामा किया। बवाल की जानकारी पर पुलिस मौके से पहुंची और आक्रोशितों को शांत कराया। यह घटना ऊसराहार क्षेत्र के भरतिया कोठी की है। प्रत्यक्षद्रशियों के अनुसार, एक कावड़िए को सामने से आ रही बेकाबू डंपर रौंदकर चला गया। साथी की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बवाल की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस से भीड़ शांत न हुई। इसी बीच जानकारी पर शिवपाल यादव पहुंचे। उन्होंने हर प्रकार की मदद और फरार चालक को जल्द ही गिरफ्तारी पुलिस से करवाने के आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज सड़क जाम खुलवाने में सफल रही।