हार्दिक पटेल ने किया बड़ा खुलासा, कहा – गुजरात में विकास के साथ-साथ कुछ और भी है लापता ?
December 9, 2017
नई दिल्ली, गुजरात विधान सभा चुनाव की आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है लेकिन भाजपा पर गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का बीजेपी पर हमला जारी है। हार्दिक पटेल ने एक बड़ा खुलासा करते हुये बताया कि गुजरात में विकास के साथ-साथ कुछ और भी लापता है ?
गुजरात विधान सभा चुनाव की आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है लेकिन भाजपा का घोषणा पत्र गायब है। वह भाजपा जिसने यूपी के निकाय चुनाव तक मे अपना घोषणा पत्र जारी किया था, वह गुजरात विधान सभा चुनाव मे घोषणा पत्र बनाना भूल जायेगी एेसा कैसे हो सकता है ? या कोई और बात है ?
गुजरात विधान सभा चुनाव के लिये भाजपा के घोषणा पत्र न जारी करने पर हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुये कहा कि गुजरात में विकास के साथ-साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं। उन्होने इसका कारण भी बताया है।हार्दिक पटेल ने कहा कि CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई।
मणिशंकर अय्यर के बयान की बात करते हुये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया। हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ने गलत शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से कांग्रेस ने उनको सस्पेंड कर दिया,लेकिन जब मोदी CM थे तब चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने हिंदुस्तान की बहू को बार गर्ल कहा था, क्या वो ठीक था? उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि उनको कुछ कहा तो जनता बदला लेगी, और जनता पर आप जो अत्याचार करते हो तो उसका बदला भी तो जनता ही लेगी।
उन्होने ट्वीट कर बताया कि अभी सूरत में आयोजित मोरारी बापू की राम कथा में जा रहा था लेकिन पुलिस ने रोका और कहा की आचारसंहिता लागू हैं। आप नहीं जा सकते, धर्म में भी अब आचारसंहिता लगती हैं। राम राम
अभी सूरत में आयोजित मोरारी बापू की राम कथा में जा रहा था लेकिन पुलिस ने रोका और कहा की आचारसंहिता लागू हैं।आप नहीं जा सकते,धर्म में भी अब आचारसंहिता लगती हैं।राम राम