हार्दिक पटेल ने किया बड़ा खुलासा- चुनाव हार रही भाजपा, आज और कल की रात करेगी ये.. काम
December 16, 2017
अहमदाबाद, पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।हार्दिक का दावा है कि बीजेपी चुनाव हार रही है।गुजरात विधानसभा चुनावों का परिणाम 18 दिसंबर को आना है। हार से बचने के लिये बीजेपी शनिवार और रविवार की रात ईवीएम में गड़बड़ी करने जा रही है।
हार्दिक पटेल ने एक और ट्वीट कर दावा किया है कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी कर गुजरात को जीतेगी लेकिन हिमाचल का चुनाव हार जाएगी ताकि कोई सवाल न उठाए। हार्दिक ने ट्वीट में लिखा, ‘गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है भाजपा का पतन। EVM में गड़बड़ी करके बीजेपी, गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी ताकि कोई प्रश्न न करे।’
सत्तामद में भाजपा नेता, लोकतांत्रिक मर्यादाओं का तिरस्कार कर रहे- अखिलेश यादव
एक दिन पहले ही हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अगर ईवीएम से चुनाव कराने के बाद भी परिणाम के लिए 5-7 दिन का इंतजार करना पड़ता है तो इससे तो बेहतर है कि बैलट पेपर से चुनाव कराया जाए।मतदान के बाद सभी चैनलों के एग्जिट पोल को दरकिनार करते हुए हार्दिक ने दावा किया कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और उसे 100-105 सीटें मिलने जा रही हैं।