अहमदाबाद, गुजरात सरकार ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को बातचीत का न्योता दिया, जिसे इस युवा नेता ने स्वीकार कर लिया। पिछले साल पास ने ही पटेल आरक्षण आंदोलन की अगुवाई की थी। हार्दिक ने कहा कि पास की 11 सदस्यीय टीम सरकार से मुलाकात करेगी। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन ओबीसी कोटा की अपनी मांग पर कायम रहेगा और कोई लॉलीपाप स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गुजरात में दिसंबर 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजद्रोह के एक मामले में उच्च न्यायालय की ओर से दी गई सशर्त जमानत के तहत गुजरात से बाहर छह महीने का वक्त बिता रहे हार्दिक भी अगले साल जनवरी में राज्य में लौटने वाले हैं। उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपानी आरक्षण मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं।