हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी के तैयार

रायपुर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में नौ दिसंबर से शुरु होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में वापसी के लिए तैयार है वहीं टी-20 टीम के पूर्व कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है।

अजीत आगरकर की अगुवाई वाले चयनकर्ता पैनल जब रायपुर में बैठक करेगा, तो गिल का एजेंडा में सबसे ऊपर होगा। गिल की गैरमौजूदगी में, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए संभावित दावेदार माना जा रहा हैं। सैमसन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टी-20 टीम में थे, लेकिन उन्होंने पांच में से सिर्फ दो मैच खेले और सिर्फ एक बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की। जायसवाल उस टीम का हिस्सा नहीं थे।

गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और मैच में आगे नहीं खेल पाए। वह दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए जिसे भारत हारकर 2-0 से सीरीज हार गया। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसाीय सीरीज भी नहीं खेल पाए।

ऐसा माना जा रहा है कि गिल की चोट में नस दब गई है, और बीसीसीआई का चिकित्सा दल की बनाई शुरुआती टाइमलाइन के मुताबिक उन्हें अभ्यास फिर से शुरू करने से पहले उन्हें कम से कम पांच हफ्ते आराम करना होगा। वह अपना रिहैब जारी रखने के लिए सोमवार को बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे।

चयनकर्ता 15 सदस्ययी टीम में रियान पराग पर भी विचार कर सकते हैं। पराग ने आखिरी बार 2024 में बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारत के लिए खेला था और अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम की कप्तानी कर रहे हैं।

चयनकर्ता ने हार्दिक की सफल वापसी से खुश होंगे। हार्दिक ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को पंजाब के खिलाफ जीत दिलाई। वह सितंबर में एशिया कप के दौरान लगी बाएं क्वाड्रिसेप की चोट से सफलतापूर्वक उबर चुके हैं। हार्दिक ने चार ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया और दो महीने से अधिक समय में अपने पहले कॉम्पिटिटिव गेम में मैच जिताने वाली 77 रन की नॉट आउट पारी खेली।

एकदिवसीय सीरीज छह दिसंबर को समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नौ दिसंबर को कटक में शुरू होगी। इसके बाद न्यू चंडीगढ़ (11 दिसंबर), धर्मशाला (14 दिसंबर), लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में मैच होंगे।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी-20 टीम अभी रैकिंग में शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button