हिंदी सीखने पर गर्व महसूस करती है सायरा बानो

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो हिंदी सीखने पर गर्व महसूस करती है। 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। सायरा बानो ने इस अवसर पर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लंबा नोट लिखा कि उन्हें हिंदी सीखने पर कितना गर्व है।

सायरा बानो ने लिखा, सालों पहले जब मैं एक मशहूर अभिनेत्री बनने का सपना लेकर भारत आई थी, तो यहां की भाषाओं में इतनी निपुण नहीं थी।हिंदी सिनेमा में अभिनय करने के लिए ये बहुत जरूरी था कि मैं हिंदी भाषा को अच्छे से बोल और समझ पाऊं, खासकर के 60 के दशक में जब दो कलाकारों के बीच में संवाद बहुत ही लंबा और शायराना शब्दों को मिला कर बना करते थे।

सायरा ने लिखा, मेरी मां ‘परी चेहरा नसीम बानो’ जी ने मेरे यहां आने के बाद ये जि‍म्मा उठाया कि मैं ये अनमोल भाषा सीख सकती हूं, और मैंने उतनी ही लगन के साथ इसे सीखा, और इस बात का मुझे बहुत गर्व है।

Related Articles

Back to top button