Breaking News

हिंदू कालेज में ड्रेस कोड लागू: विरोध में बुर्का पहनकर छात्राओं ने जताया विरोध

मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के हिंदू कालेज में एक जनवरी से ड्रेस पहनकर आना अनिवार्य किए जाने के विरोध में बुधवार को कुछ छात्राओं ने बुर्के पहनकर क्लास में बैठने पर रोके जाने के विरोध में धरना दिया। समाजवादी पार्टी की छात्र सभा ने बुर्का पहनकर क्लास में बैठने का समर्थन किया।

हिंदू कालेज के चीफ प्राक्टर डा.एपी सिंह ने बताया कि एक जनवरी से ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा दो माह पहले कर दी गई थी और यह नियम सभी पर लागू है। इसलिए कालेज प्रशासन के निर्णय को सभी को मानना चाहिए। छात्राओं की सुविधा के लिए कालेज प्रवेश द्वार पर एक कक्ष बनाया गया है जहां छात्राएं बुर्का बदल सकती हैं।

बुधवार को जब बुर्का पहनकर छात्राओं को कालेज ड्रेस कोड लागू का हवाला देकर समझाया गया तो चीफ प्राक्टर और अन्य शिक्षकों के साथ बहस करते हुए धरने पर बैठकर विरोध जताया।इसी दौरान सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कालेज ड्रेस कोड लागू करने का विरोध जताते हुए धरने पर बैठ गए।हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद छात्राएं धरने से उठकर चली गईं।