हिन्दू धर्मस्थलों के साथ खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार : अजय राय

लखनऊ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि हिंदुत्व के नाम पर आई भाजपा सरकार लगातार हिंदू धर्म के स्थलों के साथ खिलवाड़ कर रही है।

अजय राय ने मंगलवार को यह एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले बनारस के मूल स्वरूप को बर्बाद किया गया। सैकड़ो शिवलिंग और मंदिरों को तोड़ा गया, वट वृक्ष काट दिया गया। फिर अयोध्या में अधूरे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई और अब दोबारा प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, जो कभी नहीं होता है। मां विंध्यवासिनी के मंदिर पर उनकी निगांह है, उसके बाद अब वृंदावन की कुंज गलियों को भी खत्म कर देना चाहते हैं। यह सभी ईश्वर से जुड़े आस्था के स्थान हैं। जिनको भाजपा सरकार पर्यटन स्थल या पिकनिक स्पॉट में बदल रही है।

इस मौके पर वृंदावन के तीर्थ पुरोहित सोहनलाल मिश्र की तरफ इशारा करते हुये उन्होने कहा कि उनका परिवार और इनका समाज 500 वर्षों से बिहारी जी की सेवा कर रहा है। सरकार जिस तरह से इन लोगों पर दबाव डाल रही है। यह लोग काफी दिनों से परेशान है और आज अपनी पीड़ा लेकर यहां आए हैं और हम वृंदावन के लोगों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े रहेंगे।

श्री सोहनलाल मिश्रा ने कहा कि 285 परिवार ठाकुर जी के मंदिर से जुड़े हैं, उनके घर तथा छोटे-छोटे मंदिर तोड़े जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों को धमकाया जा रहा है। वृंदावन से आए दीपक पराशर ने कहा कि सरकार व्यवस्था बनाना नहीं बिगाड़ना चाहती है। वृंदावन का मूल स्वभाव ही गालियाँ हैं। बांके बिहारी मंदिर के पास 1000 मीटर से ज्यादा जगह है खाली पड़ी है। जिसको मंदिर में जोड़कर वृंदावन को नष्ट किए बिना व्यवस्था बनाई जा सकती है।

दीपक पाराशर ने कहा कि सरकार आवश्यक तीन चीजें सुगमता से दर्शन, पीने का पानी और शौचालय तो दे नहीं पा रही है और 150 मंदिर तोड़ने जा रही है।

Related Articles

Back to top button