Breaking News

हिमाचल के आठ जिलों में बारिश व बर्फबारी के आसार, परामर्श जारी

शिमला, हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में शनिवार को बारिश और बर्फबारी के आसार जताये गये हैं। इस दौरान पहाड़ों पर जहां बर्फ के फांहे गिर सकते हैं तो वहीं कई क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। इसे देखते हुए आम लोगाें के लिए परामर्श भी जारी किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। इस दौरान जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है, वहीं कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं।

रविवार से हालांकि मौसम फिर साफ हो जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा।

इस दौरान किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हालांकि कल से 21 दिसंबर तक पूरे राज्य में धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

वहीं कल्पा, भुंतर, मंडी, सोलन, रिकांगपिओ, चंबा और ऊना का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से 4.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. अगर आज प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होती है तो तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।. लोगों से शरीर में गर्मी के प्रवाह को बनाए रखने और पौष्टिक भोजन और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने के लिए कहा गया है। ठंड में ऊनी और गर्म कपड़े पहनें। शरीर को सूखा रखें. अगर कपड़े गीले हैं तो गर्मी की कमी हो सकती है। कमरों में हीटर, केरोसिन और कोयले की अंगीठी का उपयोग करने को कहा गया है, ताकि धुआं निकलने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

एडवाइजरी में अपने सिर को ढककर रखने को कहा गया है, क्योंकि ठंड में सिर के जरिए गर्मी खत्म हो सकती है। अपने मुंह को भी ढककर रखें, इससे आपके फेफड़े ठंड से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि कम तापमान में कड़ी मेहनत न करें और अपनी क्षमता से अधिक शारीरिक काम न करें, क्योंकि इससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा हो सकता है।