Breaking News

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश

शिमला ,  मौजूदा मानसूनी सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों तक सूखा रहने के बाद आज कई स्थानों पर फिर से बारिश शुरू हो गयी।

मौसम विभाग ने बताया कि धर्मशाला , पालमपुर , डलहौजी और मनाली में आज सुबह से ही बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह साढ़े आठ बजे तक धर्मशाला में 33.8 मिमी , पालमपुर में 27 मिमी , डलहौजी में 26 मिमी और मनाली में 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार प्रदेश में ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर 10 जुलाई से बारिश और बर्फवारी हो सकती है। आगामी 14 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी।