हिमाचल प्रदेश में नौ बजे तक 14 फीसदी मतदान

शिमला,  हिमाचल प्रदेश की चार सीटों के लिए रविवार को हो रहे चुनाव में शुरुआती दो घंटे के दौरान करीब 14 फीसदी मतदान हुआ।  प्रदेश में इन सीटों से 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें राज्य सरकार के एक मंत्री समेत पांच विधायक शामिल हैं।

शिमला (सुरक्षित), मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शिमला के सेंट्रल स्कूल जाखू में बने मतदान केंद्र संख्या 39 में सुबह सवा सात बजे तक 608 मतदाताओं में से नौ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था ।

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नौ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई। खराब नौ मशीनों को बदलने के बाद मतदान शुरू हो सका। उन्होंने बताया कि 776 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button