हिमाचल प्रदेश में शिमला से अधिक सर्द रहा उना

शिमला,  उत्तर भारत में जारी जबरदस्त ठंड की चपेट में आये हिमाचल प्रदेश का मैदानी इलाका उना राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों की अपेक्षा आज अधिक सर्द रहा । मौसम विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य की राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मैदानी उना में यह 2.5 डिग्री रहा । विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली बढोत्तरी दर्ज की गयी । हालांकि, मनाली में ठंड का असर अब भी जारी है ।

विभाग ने बताया कि मनाली का न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे -2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कुल्लू के सिओगाब में यह शून्य के नीचे -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । इसके अनुसार लाहौल स्पीति के केलांग का न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे -10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । इसी प्रकार कुफ्री और डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.2 डिग्री और 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

Related Articles

Back to top button