हिरणों की जान लेने वाला आरोपी गिरफ्तार……..

धमतरी, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के केरेगांव परिक्षेत्र के छुही सर्किल में कल मृत पाये गये दर्जनभर हिरण की मौत के जिम्मेदार आरोपी रिखीराम ध्रुव को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से यूरिया और फंदा समेत शिकार करने के उपयोग में लायी जाने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया मोहलाई जंगल के मुरुम खदान में पानी जमा है। जिस पर शिकारी ने जहर डाल दिया था। जब हिरणों के झुंड ने भटकते हुए मुरुम खदान पहुंचकर पानी पीया तो दो नर हिरण और 10 मादा चीतलों की मौत हो गई। घटना की जानकारी कल सुबह ग्रामीणों ने वन महकमे को दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हिरणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खदान के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। स्फिनर डॉग की भी मदद ली गई, जिसने मृतक हिरण को सूंघकर संभावित आरोपी के घर पहुंचकर वन विभाग को आरोपी का सुराग दे दिया। आरोपी रिखीराम ग्राम मोहलाई का ही रहने वाला है, जिसे कल रात में गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button