हीराकुंड रेल एक्सप्रेस हादसे के मृतकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना में अब तक 32 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने शोक सन्देश में कहा, मेरी संवेदनाएं उन लोगो के साथ है जिन्होंने जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने पर अपने प्रियजनों को खो दिया है। रेल दुर्घटना दुखद है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा की रेल मंत्रालय स्तिथि की गहराई से समीक्षा कर रहा है तथा सुरक्षा और राहत कार्यों को सुनिश्चित कराने का कार्य कर रहा है। उल्लेखनीय है की रेल दुर्घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए है। मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है।