Breaking News

हुंडई ने लॉन्च किया ईयोन का स्पोर्ट्स एडिशन, 10 से 16 हजार रुपए ज्यादा चुकानी होगी कीमत

नई दिल्ली,  नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत के साथ ही देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी हुंडई आक्रमक रूप से नए मॉडल लॉन्च कर रही है। ग्रैंड आई10, क्रेटा, आई20 को अपग्रेड करने के बाद अब कंपनी ने एंट्री लेवल हैचबैक ईयोन का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.88 लाख रुपए रखी गई है।

हुंडई ने यह स्पोर्ट्स एडिशन 800 सीसी के इंजन वाले एरा प्लस और मैग्ना प्लस वेरिएंट के साथ पेश किया है। स्पोर्ट्स एडिशन के लिए आपको कीमत भी ज्यादा चुकानी होगी। क्योंकि स्पोर्ट्स एडिशन वाली एरा प्लस की कीमत स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में 16,000 रुपए अधिक है। वहीं मैग्ना के स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले नया मॉडल 10 हजार रुपए महंगा है।

हुंडई ने स्पोर्ट्स एडिशन के तहत कार में कुछ खास बदलाव किए हैं, जैसे नई ईऑन में अब आपको स्पोर्टी रूफ रेल मिलेंगी। इसके साथ ही साइड बॉडी मोल्डिंग ग्राफिक्स भी मिलेंगे। कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां पर आपके मनोरंजन की पूरी व्यवस्था है। नई ईऑन में आपको 6.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।

हुंडई ने इस स्पोर्ट एडिशन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव ही किए गए हैं। कार में वहीं इंजन मिलेगा जो कि स्टैंडर्ड ईऑन में मिलता है। यानि कि इसमें भी वही 800 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 56 पीएस की पावर और 77 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी के मुताबिक यह कार 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।