नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस पर इस साल कुल 112 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इस बार 4 को पद्म विभूषण, 14 को पद्म भूषण और 94 को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा.
बिहार से कई नामचीन हस्तियों को ‘पद्म’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण सम्मान दिया जाएगा. वहीं, फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी को पद्मश्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. इसके अलावा बिहार से राजकुमारी देवी, भागीरथी देवी, ज्योति कुमार सिन्हा और गोदावरी दत्ता को भी पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा.
हुकुमदेव नारायण यादव फिलहाल बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. हाल ही में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से नवाजा गया था. हुकुमदेव नारायण यादव को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इसे बिहार के लिए गौरव की बात कही है.